1027 प्रवासी श्रमिकों में मिले कोरोना वायरस के कोई ना कोई लक्षण, फैली दहशत

लखनऊ–देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 1027 प्रवासियों में कोरोना वायरस के कोई ना कोई लक्षण पाए गए जिनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें-राजधानी को जाम से मिलेगी निजात, फर्राटा भरेंगे वाहन, जानें कैसे….

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 11, 47, 872 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जिनमें से 1027 प्रवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। उन सभी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से मिले अलर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से 49,823 लोगों को फोन किया गया जिनमें से 127 लोगों ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण है और उनका उपचार चल रहा है। फोन किए जाने पर 55 लोगों ने बताया कि वे उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और 1489 लोगों ने बताया कि वे पृथकवास केंद्रों में रह रहे हैं।उन्होंने बताया कि 3141 लोग पृथक वार्ड में हैं जबकि 8472 लोग पृथकवास केंद्रों में रखे गए हैं।

1027 migrant workersCoronaCorona virusMigrant workerssymptoms
Comments (0)
Add Comment