बहराइच में 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन

बहराइच — लोगों को फिट और तंदुरुस्त बनाए रखने को लेकर जनपद बहराइच में आज मिनी मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद बहराइच के हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह व गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ करते हुए 10 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया । मिनी मैराथन में जनपद के कई स्कूलों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया ।

विधायक सुरेश्वर सिंह और गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ।ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की बीमारियां बढ़ती चली जा रही है डायबिटीज, मोटापा और हार्ड जैसी बीमारियां लोगों को मौत के आगोश में ले रही हैं । आज के दौर में जरूरत है कि लोग अपने आपको फिट रखें ताकि इन गंभीर बीमारियों से बचा जा सके इस मिनी मैराथन से लोगों को ये उद्देश्य देने की कोशिश की जा रही है की युवा हो या बुजुर्ग अपने आप को फिट और तंदुरुस्त रखने रखें ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment