लॉकडाउन व फरियादियों के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस की अनूठी पहल

बहराइच–कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देेेेश में 21 दिन का लाकडाउन किया गया हैैै। जिसके बाद जिले की रानीपुर पुलिस ने फरियादियों के स्वास्थ्य व लाकडाउन के दौरान एक अनूठी पहल की शुरुआत की है ।

थाना प्रभारी रानीपुर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगों को जोड़ा गया है। उनसे अपील की गई है कि थाने आने की जरूरत नहीं है। वह ग्रुप में ही अपना प्रार्थना पत्र डाल दे। पुलिस प्रार्थना पत्र को संज्ञान मेंं लेकर कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी।

रानीपुर थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह ने बताया कि बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फरियादियों को थाने आने की जरूरत न पड़े। इसके लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। इसमें गांव के ग्राम प्रधान, समाजसेवी, स्कूल व कॉलेजों केे प्रबंधक व प्रिसिंपल समेत अन्य जागरूक ग्रामीणो को भी जोड़ा गया है। इससे अगर किसी को कोई भी दिक्कत है तो उन्हें थाने आने की जरूरत नहीं है। ग्रुप पर प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

unique idea
Comments (0)
Add Comment