Nora Fatehi Car Accident: नोरा फतेही का हुआ भीषण एक्सीडेंट, जानें हादसे के बाद कैसी है अभिनेत्री की हालत

126

Nora Fatehi Car Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही मुंबई में शनिवार को एक भीषण कार एक्सीडेंट शिकार हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह सनबर्न फेस्टिवल में डेविड गुएटा के शो में जा रही थीं, तभी कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि अभिनेत्री को ज्यादा चोट नहीं आई।

Nora Fatehi Car Accident: अभिनेत्री ने दिया हेल्थ अपडेट

लेकिन दुर्घटना के बाद, नोरा की टीम तुरंत उन्हें पास के एक अस्पताल ले गई, जहां किसी भी गंभीर चोट या अंदरूनी ब्लीडिंग का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया गया। एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री ने अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है। नोरा ने खुद एक वीडियो जारी कर दुर्घटना और अपनी सेहत के बारे में बताया। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट के लिए सनबर्न फेस्टिवल जाते समय दोपहर में एक कार ने उनकी गाड़ी को ज़ोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनका सिर खिड़की से टकरा गया। लेकिन मुझे गंभीर चोट नहीं लगी और मैं बिल्कुल ठीक हूं, बस हल्की सूजन है। फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

ड्रिंक एंड ड्राइव पर जाहिर किया गुस्सा

एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आगे कहा कि कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि आप खुद को और किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ड्रिंक एंड ड्राइव और ड्रग्स जैसी चीजों का समर्थन नहीं करती या उन्हें बढ़ावा नहीं देती क्योंकि ये चीजें आपको होश में नहीं रहने देतीं और आपको पता नहीं चलता कि इस हालत में किसी का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

Related News
1 of 326

Nora Fatehi Car Accident: ड्राइवर गिरफ्तार

गौरतलब है कि नोरा मुंबई में सनबर्न फेस्टिवल में अमेरिकन डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही थीं। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आई हैं, और कार चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि युवक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा था।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...