Twitter ChatGPT Down: X.com, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, डाउन हो गया है। उपयोगकर्ता न तो नई पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही पोस्ट कर पा रहे हैं। यह रुकावट सिर्फ़ X तक ही सीमित नहीं है; चैटजीपीटी (ChatGPT) और स्पॉटिफ़ाई भी डाउन हैं। इंटरनेट पर हजारों यूजर्स इन सर्विस को यूज न कर पाने की शिकायत कर रहे हैं।
Twitter ChatGPT Down: Cloudflare में आई गड़बड़ी
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सभी के साथ हो रहा है या नहीं। इसके अलावा, इस बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कितनी वेबसाइटें प्रभावित हुई हैं। माना जा रहा है कि इसका कारण वेब सेवा प्रदाता क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) के सर्वर में कोई गड़बड़ी है।
क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो आज की ऑनलाइन दुनिया को संचालित करने वाली कई प्रमुख तकनीकें प्रदान करती है। इसमें ऐसे टूल शामिल हैं जो वेबसाइटों को साइबर हमलों से बचाते हैं और भारी ट्रैफ़िक के दौरान भी उन्हें सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं।
Twitter ChatGPT Down: भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स परेशान
भारत समेत दुनियाभर के लोगों क्लाउडफ्येर आउटेज के चलते ऑनलाइन सर्विसेज को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूज करने के साथ इनमें कंटेंट देखने या लॉगइन और साइन-अप करने में प्रॉब्लम हो रही है। इसके साथ ही वेबसाइट डाउन होने की रिपोर्ट दिखाने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी ठीक से काम नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)