Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा से मचाई जमकर तबाही, 38,000 हेक्टेयर फसलें बर्बाद, ट्रेनों पर भी पड़ा असर

156

Cyclone Montha Live Updates: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मंगलवार शाम को आंध्र प्रदेश के तट पर टकराने के साथ ही तबाही मचाना शुरू कर दिया। इस शक्तिशाली तूफान ने काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुज़रा, जहां हवा की गति 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रिकॉर्ड की गई। इसका असर आंध्र प्रदेश के साथ-साथ ओडिशा के 15 जिलों में भी देखा गया, जहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Cyclone Montha ने मचाई तबाही

मोंथा तूफाना का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश में दिख रहा है। तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। नेल्लोर जिले में जोरदार बारिश हुई, जबकि कोनासीमा जिले के माकनगुडेम गांव में एक महिला की मौत हो गई जब उस पर एक ताड़ का पेड़ गिर गया। चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर बागान नष्ट हो गए। लगभग 76,000 लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया, और राज्य सरकार ने 219 मेडिकल कैंप लगाए।

मोंथा तूफाना से हवाई और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं। यात्रियों को कम से कम परेशानी हो और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने सात ट्रेनों का रूट बदला गया। इसके अलावा, बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस सात घंटे लेट हो गई। प्रशासन प्रभावित इलाकों में पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य कर रहा है। उधर मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक पश्चिम बंगाल तट के पास समुद्र में न जाने की सलाह दी है। वहीं, राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।

Weather Report Today: कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Related News
1 of 1,136

बता दें कि ‘मोंथा’ नाम का मतलब थाई भाषा में ‘सुगंधित फूल’ होता है, लेकिन इस बार यह तबाही का प्रतीक बन गया, जिससे दक्षिणी तटीय इलाके प्रभावित हुए। ओडिशा में भी चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिखने लगा है। समंदर में हलचल बढ़ने से ओडिशा के गोपालपुर बंदरगाह पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है और कई जिलों में तूफान की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ में गंजपति, गंजम, कालाहांडी और कंधमाल में तूफान से निपटने की फुल तैयारी है।

Weather Forecast Cyclone Montha: 120 ट्रेनें और 52 फ्लाइट्स कैंसिल

चक्रवात के असर से बचने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने 22 जिलों में 3,174 शेल्टर होम बनाए हैं। इस बीच, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुपति एयरपोर्ट पर 52 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। साउथ सेंट्रल रेलवे ज़ोन में कुल 120 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। NDRF ने 25 टीमें तैनात की हैं, जबकि 20 और टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...