Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने सेना में शामिल ‘भारतीय नस्ल के कुत्तों’ का किया जिक्र

132

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सुरक्षा बलों द्वारा भारतीय नस्ल के कुत्तों ( Indian Breed Dogs) को अपनाने और ट्रेनिंग देने की तारीफ की। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने देशवासियों और सुरक्षा बलों से भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने का आग्रह किया था।

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने भारतीय नस्ल के कुत्तों का जिक्र

‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि BSF और CRPF ने अपनी टुकड़ियों में भारतीय नस्ल के कुत्तों ( Indian Breed Dogs) की संख्या बढ़ा दी है। BSF का नेशनल ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर के टेकनपुर में है। यहां रामपुर हाउंड, मुधोल हाउंड और दूसरी भारतीय नस्लों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इन कुत्तों के ट्रेनिंग मैनुअल को भी उनकी खास क्षमताओं को उजागर करने के लिए रिवाइज किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय नस्ल के कुत्ते अपने माहौल और हालात में जल्दी ढल जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु में CRPF का डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल मोंगरेल, मुधोल हाउंड, कोम्बाई और पंडिकोना जैसी भारतीय नस्लों को ट्रेनिंग दे रहा है। पिछले साल लखनऊ में हुई ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मुधोल हाउंड रिया ने विदेशी नस्लों को पछाड़कर पहला इनाम जीता था।

देसी कुत्ते ने विस्फोटक का लगाया था पता

पीएम मोदी ने कहा कि BSF ने अब अपने कुत्तों को विदेशी नामों के बजाय भारतीय नाम देने की परंपरा शुरू कर दी है। हमारे देसी कुत्तों ने भी कमाल की हिम्मत दिखाई है। पिछले साल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान, CRPF के एक देसी कुत्ते ने 8 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाया था।

Mann Ki Baat: हैदराबाद के स्वतंत्रता संग्राम का किया जिक्र

Related News
1 of 1,136

हैदराबाद के स्वतंत्रता संग्राम का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कोमाराम भीम के बारे में बात की, जिन्होंने निज़ाम के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। उनकी जयंती 22 अक्टूबर को मनाई गई थी। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी की शुरुआत में, हैदराबाद में निज़ाम के अत्याचारों के खिलाफ देशभक्तों का संघर्ष अपने चरम पर था। गरीब और आदिवासी समुदायों पर अत्याचार और भारी टैक्स लगाए जाते थे। उस समय, कोमाराम भीम ने सिद्दीकी नाम के एक अधिकारी को चुनौती दी और कई सालों तक निज़ाम के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

उन्होंने बताया कि उस दौर में, निज़ाम के खिलाफ एक शब्द भी बोलना अपराध माना जाता था। इस नौजवान ने निज़ाम के सिद्दीकी नाम के एक अधिकारी को खुलेआम चुनौती दी। निज़ाम ने सिद्दीकी को किसानों की फसलें जब्त करने के लिए भेजा था, लेकिन अत्याचार के खिलाफ इस लड़ाई में, इस नौजवान ने सिद्दीकी को मार डाला। वह गिरफ्तारी से बचने में भी कामयाब रहा। निजाम की जालिम पुलिस से बचते हुए, वह सैकड़ों किलोमीटर दूर असम चला गया। कोमाराम भीम ने 40 साल की उम्र में कई आदिवासी समुदायों पर एक गहरी छाप छोड़ी। वह निज़ाम के शासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए थे। 1940 में निज़ाम के आदमियों ने उन्हें मार डाला।

31 अक्टूबर को मनाई जाएगी सरदार पटेल जयंती

प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने का आग्रह किया। सरदार पटेल ने आधुनिक भारत के ब्यूरोक्रैटिक फ्रेमवर्क की नींव रखी और देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...