Chris Woakes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को जीत दिलाई है। उन्होंने आखिरी बार एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट खेला था। उस मैच में वह चोटिल हो गए थे और टूटे कंधे के साथ के साथ बैटिंग की थी। ओवल टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ।
Chris Woakes काउंटी क्रिकेट खेलना रखेंगे जारी
हालांकि संन्यास के बाद, वोक्स काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और फ्रैंचाइजी लीग में भी अवसर तलाशेंगे। संन्यास के बाद वोक्स ने एक बयान में कहा, “मैंने फैसला किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैंने बचपन से ही इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखा है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस सपने को जी पाया। पिछले 15 वर्षों से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।”
Chris Woakes का करियर
बता दें कि क्रिस वोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 62 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 25.11 की औसत से 2,034 रन बनाए। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल। इस दौरान उन्होंने 29.61 की औसत से 192 विकेट लिए। Chris Woakes के नाम पांच बार 4 विकेट और पांच बार 5 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा। इसके अलावा वोक्स ने इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड कप जीत (2019 वनडे और 2022 टी20) में अहम भूमिका निभाई और टेस्ट क्रिकेट में भी कई यादगार प्रदर्शन किए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)