Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में रामलीला और दुर्गा पूजा का हुआ भव्य आगाज

120

Ayodhya: राम नगरी में अयोध्या में 22 सितंबर यानी आज से से भव्य रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जाएगा। 180 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाएगा, जबकि 2,154 पंडालों में देवी दुर्गा की मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी। कोलकाता के मूर्तिकार उत्तम पाल ने मूर्तियों को अंतिम रूप दे दिया है और स्थापना का काम तेज़ी से चल रहा है।

शोभायात्रा और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की मांग

2 अक्टूबर को, जीआईसी मैदान से एक भव्य शोभायात्रा शुरू होगी, जो गुप्तार घाट स्थित निर्मली कुंड तक 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। समिति ने आयोजन की भव्यता बढ़ाने के लिए शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा का अनुरोध किया है। हालाँकि, निरीक्षण में पता चला कि निर्मली कुंड में सरयू नदी का जलस्तर केवल 1 फुट है, जिसके कारण समिति ने एक वैकल्पिक, गहरे स्थान का अनुरोध किया है।

तैयारियां जोरों पर

Related News
1 of 11

अयोध्या नगर निगम और रामलीला समन्वय समिति, दुर्गा पूजा समिति के साथ मिलकर इन आयोजनों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। इन आयोजनों के दौरान शहर में सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वातावरण रामलीला मंचन और देवी दुर्गा के जयकारों से गूंज उठेगा, जिससे अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध होगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...