ममता बनर्जी भवानीपुर में 58 हजार वोटों से जीती, प्रियंका टिबरेवाल ने कहा-‘मैंन ऑफ़ द मैच’ मैं हूं

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में धमाकेदार जीत हासिल किया है।

0 213

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में धमाकेदार जीत हासिल किया है। भवानीपुर में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जित के साथ बंगाल में अपनी कुर्सी से खतरे को भी खत्म कर दिया है। ममता बनर्जी पहले भी इस सिट से दो बार जित चुकी हैं, लेकिन वोटों के हिसाब से यह उनकी सबसे बड़ी जीत है। बंगाल में बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को कुल 26,320 वोट मिले थे। सीपीआई (एम) के श्रीजिब बिस्वास को कुल 4201 वोट मिले हैं।

भवानीपुर की जीत पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का जश्न:

Related News
1 of 881

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की हार का जिक्र करते हुए कहा कि रची गयी साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ममता ने इस जीत   पर पश्चिम बंगाल और भवानीपुर के लोगों का धन्यवाद किया। वहीँ जीत की खबर मिलने के बाद टीएमसी पार्टी के समर्थक जश्न मनाने के लिए सडकों पर उतर आये। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने विजयी जश्न समारोह और जुलूस में किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्यक्रम पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी उम्मीदवार ने किया हार को स्वीकार:

बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा मैं अपनी हार स्वीकार करती हूं, और ‘दीदी को इस जीत की बधाई देती हूं’। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता बोल रहे थे, कि ममता बनर्जी एक लाख वोट से जीतेंगी लेकिन उन्हें 50 हजार वोट मिला है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...