रेस-3 की स्टार कास्ट फाइनल, कैदी look में नजर आए अनिल कपूर

0 24

मनोरंजन डेस्क — साल 2017 के जाते-जाते आखिरी रेस-3 की स्टार कास्ट भी फाइनल हो गई.जिसमें सलमान खान के साथ-साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में हैं. रेस फ्रेंचाइजी का अनिल कपूर और जैकलिन पहले भी हिस्सा बन चुके हैं.

Related News
1 of 278

अब सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अनिल कपूर का कैदी लुक तेजी से वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक अनिल इस फिल्म में डिटेक्टिव आर.जी का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन जो लुक सामने आया है, उसमें वो कैदी के कपड़ों में हैं.

वैसे फिल्म के हर पार्ट के साथ अनिल कपूर का रोल काफी दिलचस्प होता जा रहा है, ऐसे में यह देखना होगा कि रेस-3 में उनका ये कैदी अवतार फिल्म को कितना प्रभावशाली बनाता है.अनिल कपूर के इस रोल से सलमान खान भी काफी इंप्रेस हैं.वैसे सलमान और अनिल की ये जोड़ी काफी पुरानी है. कई फिल्मों में दोनों को साथ काफी मजेदार भूमिकाओं में देखा गया है. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...