जानिए 5 साल में केजरीवाल की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा

केजरीवाल ने 6 घंटे के इंतजार के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया, उनके पास 3.4 करोड़ रुपए की संपत्ति है

0 19

नई दिल्ली — दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अरविंद केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ रुपए की संपत्ति है और वर्ष 2015 से इसमें 1.3 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

केजरीवाल द्वारा जमा किए गए हलफनामा के मुताबिक 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपए की थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और सावधि जमा (एफडी) 15 लाख रुपए की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपए हो गया।

Related News
1 of 1,569

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे के इंतजार के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ (वीआरएस) के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपए और एफडी मिले बाकि उनका बचत धन है। मुख्यमंत्री के पास नकदी और एफडी 2015 में 2.26 लाख रुपए की थी जो 2020 में बढ़कर 9.65 लाख हो गई।

उनकी पत्नी की अचल संपत्ति के मूल्यांकन में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि केजरीवाल की अचल संपत्ति 92 लाख रुपये से बढ़कर 177 लाख रुपए हो गई। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि 2015 में केजरीवाल की जितनी अचल संपत्ति थी, उसके भाव में बढोतरी के कारण यह वृद्धि हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...