राजकोट में ‘हिटमैन’ का तूफान, भारत ने टी20 सीरीज में 1-1 से की बराबरी

रोहित शर्मा ने खेली 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी, भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

0 46

स्पोर्ट्स डेस्क — हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी पारी ( 43 गेंदों पर 85 रन) की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। भारत ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 154 रन बना लिए। रोहित ने अपने 100वें टी20 मैच को जीत से यादगार बना डाला। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच नागपुर में 10 नवम्बर को खेला जाएगा।

Related News
1 of 252

रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की भागीदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया। जिसके बाद श्रेयस अय्यर 24 और लोकेश राहुल 8 रन ने आसानी से भारत को जीत दिला दी।बांग्लादेश की तरफ से अमीनुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए।हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 15 रन से अपना शतक बनाने से चुक गए।रोहित ने 43 गेंदों पर 85 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

इसी के साथ ही रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 2450 रनों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 2326 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।इतना ही नहीं रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 115 छक्के हैं, यह इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।बता दें कि टीम-20 रोहित का यह 100वां मैच था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...