जम्मू-कश्मीरःआतंकियों ने 5 मजदूरों की निर्मम हत्या

जम्मू-कश्मी में 370 हटने के बाद आतंकियों द्वारा अब तक 11 लोगों की हत्या की जा चुकी है

0 25

न्यूज डेस्क — कश्मीर में आतंकियों ने पांच मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों ने इस नापाक हरकत को कुलगाम में अंजाम दिया। फिलहाल मिली जानकारी से सामने आया है कि ये सभी मजदूर बाहरी थे और कश्मीर में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस तरह से जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद यहां आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

Related News
1 of 1,033

घायल मजदूर जहीरुद्दीन, पश्चिम बंगाल से आने वाले एक दिहाड़ी मजदूर हैं, वे अपने कटरासू गांव के घर में थे, जब उन पर हमला हुआ। उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले आतंकियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की थी। सोमवार को अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। मारे गए ट्रक ड्राइवर ऊधमपुर के निवासी थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...