अब जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी

0 38

न्यूज डेस्क — बिहार सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनने की इजाजत नहीं है।

Related News
1 of 1,032

बता दें कि राज्य सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ केसुअल ड्रेस पहनकर ऑफिस नहीं आएंगे। उन्‍हें हर हाल में फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें। इस आदेश के बाद किसी भी कर्मचारी के लिए जिंस-टीशर्ट में ऑफिस आना संभव नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए पहले से ही खास रंग की ड्रेस कोड निर्धारित है। साथ ही, आइएएस अधिकारियों के लिए भी खास मौकों के लिए विशेष ड्रेस कोड तय है। अब अन्य लोग भी दफ्तर में फॉर्मल में ही दिखाई देंगे। हालांकि सरकार के इस फरमान के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जताई जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...