दिल्ली पुलिस मुख्यालय से कूदकर एसीपी ने दी जान !

0 16

नई दिल्ली–दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर की दसवीं मंजिल से रहस्यमय हालात में गिरने से एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। 

Related News
1 of 1,034

घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसीपी प्रेम वल्लभ (55 साल) स्थापना शाखा में तैनात थे। बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेम वल्लभ का ऑफिस पीएचक्यू की दसवीं मंजिल पर था। सुबह 10 बजे वह ऑफिस आए और कुछ देर बाद ऑफिस की खिड़की से अचानक नीचे कूद गए। ऑफिस में मौजूद उनका स्टाफ एकाएक कुछ समझ नहीं पाया। उधर पीएचक्यू के मेन गेट से जो गैलरी पार्किंग की ओर जा रही है, वहां बल्लभ गिरे और उनकी मौत हो गई। सुबह हर कोई ऑफिस पहुंच रहा था तो पार्किंग की ओर बड़ी संख्या में लोग थे। शव देख सब अवाक रह गए। मामले की जानकारी पीसीआर को दी गई। आईपी एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस के अनुसार, प्रेम बल्लभ मिनिस्टीरियल कैडर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। 2016 में वह एसीपी रैंक पर प्रमोट हुए थे। स्पेशल सीपी आर्म्ड पुलिस के ऑफिस में पीए के तौर पर भी रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने खुदकुशी क्यों की, यह अभी जांच का विषय है। तनाव का कारण पारिवारिक है या विभागीय, इस विषय पर भी जांच की जा रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...