UP: मोदी-योगी की तारीफ करने पर अधेड़ को कार कुचल कर दी तालिबानी सजा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा करने पर एक अधेड़ को जान गवानी पड़ी। इस कृत्य से मर्माहत विश्व हिन्दू परिषद ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। तालिबानी सोच व हत्या की कठोर सजा मिलेगी। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जाएगा। तालिबानी सोच रखने वाले के घर पर बुलडोजर जरूर चलेगा। धर्म क्षेत्र विंध्याचल के क्राइम जोन बनने पर विहिप नेताओं ने चिंता व्यक्त की है।

विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल मृतक राजेशधर दुबे के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस जघन्य कांड की पुलिस-प्रशासन गंभीरता से जांच कराए। मोदी-योगी की तारीफ में किसी की हत्या करना जघन्य अपराध है। साथ ही तालिबानी विचारधारा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे अपराधी के मन में कानून का डर पैदा होगा, जो समाज में शांति के लिए बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें..Satpura Building Fire: 14 घंटे धधकती रही आग, 12 हजार फाइलें जलकर खाक, वायुसेना की भी लेनी पड़ी मदद

विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाही गांव निवासी राजेशधर दुबे (52) पुत्र यज्ञनारायण 12 जून को सुबह भतीजे की शादी से बोलेरो से लौट रहे थे। सफर करते समय चालक से बातचीत के दौरान राजेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों का गुणगान कर रहे थे। इससे बौखलाए बोलेरो चालक ने महोखर गांव के समीप पहुंचते ही अधेड़ को तालिबानी अंदाज में कार कुचल कर मार डाला।

वारदात को अंजाम देकर वाहन चालक भाग निकला। हत्याकांड से आक्रोशित परिजन मृतक का शव सड़क पर रख सड़क जाम कर दिए थे। हालांकि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया था।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

mirzapur crimeMirzapur newsNarendra Modiup newsYogi Adityanathनरेंद्र मोदीमिर्जापुर अपराधमिर्जापुर समाचारयूपी समाचारयोगी आदित्यनाथ
Comments (0)
Add Comment