आज का भाग्यफलः 23 अक्टूबर 2021

सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
तुला

किसी परेशानी में अचानक पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह समय ठीक नहीं है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की शरण में बने रहे।

वृश्चिक

जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अभी कोई नए व्‍यापार या नई चीजों की शुरुआत न करें, नुकसान संभव है।

धनु

शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, हालांकि वे कुछ कर नहीं पाएंगे लेकिन डिस्‍टर्ब आप जरूर होंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग सही रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर

बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कुछ मानसिक परेशानी जैसी बात रहेगी। मन अवसादित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है।

कुंभ

घरेलू तापमान थोड़ा बढ़ा रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य भी करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मीन

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपका पराक्रम रंग लाएगा। प्रेम की भी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करें।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

23 अक्टूबर का राशिफलaaj ka rashifalaaj ka rashifal in hindidaily horoscopeDainik Rashifalhoroscopehoroscope 2021horoscope 23 October 2021 in hindihoroscope todayhoroscope today 23 October 2021horoscope today in hindikanya rashifallibra rashifalrashifalrashifal 2021rashifal 23 October 2021 in hinditoday rashifaltoday rashifal in hindiआज का राशिफल
Comments (0)
Add Comment