हरफनमौला मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने आगामी एशेज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। अली ने अपने इस निर्णय की जानकारी इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट कप्तान जो रूट पिछले हफ्ते ही बता दिया था। मोइन अली अब इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते नहीं दिखेंगे। मोईन अली फिलहाल IPL में जीत के रंग में सराबोर हैं। वो पीली जर्सी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हर मैच का मजा लूट रहे हैं।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े, सांसद संगमलाल गुप्ता समेत कई घायल

मोईन अली ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेल चुके अली ने संन्यास लेने का फैसला इसलिए लिया है,क्योंकि उन्हें लंबे समय तक अपने घर से दूर रहना पड़ता था। यही नहीं वो लगातार टेस्ट टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू करने वाले मोईन ने इंग्लैंड के लिए 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट भी उन्होंने झटके हैं। अली वर्तमान में फिलहाल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहना है।

100 विकेट लेने से चुके

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोईन व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। वो काउंट्री क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेलेंगे। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खेलते नजर आ सकते हैं, हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। बतौर टेस्ट क्रिकेटर मोईन अली के करियर पर कभी कोई संदेह नहीं रहा। उन्होंने इयान बाथम और इमरान खान से कम टेस्ट में 2000 रन और 100 विकेट लेने का कमाल किया है। इंग्लैंड के लिए उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ 15 गेंदबाजों ने ही लिए हैं। उनके टैलेंट को ICC ने भी सराहा है, जिसने उन्होंने टेस्ट ऑलराउंडर की टॉप 3 रैंकिंग में जगह दी।

रिकॉर्ड से चूक गए मोईन अली

मोईन के संन्यास के फैसले के बाद अब एक मलाल ये रह जाएगा कि वो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी नहीं बन सके, जिस उपलब्धि के वो बेहद करीब थे। इस उपलब्धि को हासिल करने से मोईन बस 84 रन और 5 विकेट दूर रहे। मोईन अली 2019 के एशेज सीरीज तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अभिन्न अंग थे। इसके बाद उनकी हाल ही में हुई भारत के खिलाफ सीरीज से वापसी हुई। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में उन्हें टीम में जगह दी गई थी। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में जब जोस बटलर ने पैटरनिटी लीव ली थी, तो जो रूट ने उन्हें टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cricket news in hindiengland all rounder moeen aliMoeen alimoeen ali test careermoeen ali test retirementमोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यासमोईऩ अली
Comments (0)
Add Comment