मुक्केबाजी में अमित और ब्रिज में प्रनब-शिबनाथ ने भारत को दिलाया गोल्ड

न्यूज डेस्क — इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में शनिवार को 14वें दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही है। भारतीय खिलाडियो ने मुक्केबाजी और ब्रिज स्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा जमा लिया है। इस तरह भारत ने अब तक 15 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर पदक विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी। अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए गोल्ड जीत ले गए। दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ। वहीं ब्रिज स्पर्धा में पुरुष जोड़ी प्रनब बरधान और शिबनाथ सरकार ने भारत को गोल्ड दिलाया है।

Comments (0)
Add Comment