तीन तलाक बिल पर लोकसभा में रार जारी, अनवर राजा ने किया विरोध

न्यूज़ डेस्क —तीन तलाक पर लोकसभा में घमासान लगातार जारी है। सभी नेताओं में इन मुद्दे को लेकर उठापटक जारी है। इसी बीचशिरोमणि अकाली दल ने ट्रिपल तलाक पर बिल का समर्थन किया है।

सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा इस बिल की जरूरत थी। वहीं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 3 तलाक में महिलाओं सुरक्षा के लिए क्या प्रावधान किया गया है, पति के जेल भेजने पर मुस्लिम महिलाओं को क्या मुआवजा मिलेगा ? कुरान में तलाक के लिए बेहतरीन तरीके बताए गए हैं, महिलाों को भी समान अधिकार दिए गए हैं। समाज को इसके प्रति जागरूक नहीं किया गया।

इसी बीच अनवर राजा ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक बिल हमारे समाज के खिलाफ है, इसलिए हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी।

बता दें कि तीन तलाक को दंडात्मक अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक गत 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। यह तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है। इस प्रस्तावित कानून के तहत एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी और अमान्य होगा तथा इसके लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है।

Comments (0)
Add Comment