झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, 12 घंटे के अंदर चार लोगों को कुचलकर मार डाला

झारखंड के लोहरदगा जिले एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां झुंड से बिछडे एक जंगली हाथी (elephant) ने उत्पात मचाते हुए 12 घंटे के अंदर चार लोगों को कुचल कर मार डाला। हाथी ने रविवार शाम को कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु में एक महिला की जान लेने के बाद सोमवार सुबह भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर गांव के पास एक-एक कर तीन ग्रामीणों को कुचल कर मार दिया।

मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आलम यह है कि जिस इलाके से हाथी के गुजरने की सूचना मिल रही है, वहां भगदड़ की स्थिति बन जा रही है। दूसरी तरफ वन विभाग ने हाथी के उत्पात पर काबू के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।

ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: योगी सरकार की कई नई परंपराओं का गवाह बनेगा बजट सत्र

बताया गया कि कुड़ू थाना क्षेत्र के मसियातू में रविवार शाम हाथी (elephant) आया तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने की कोशिश की। इसपर हाथी ने आक्रामक होकर मुनिया देवी नामक महिला पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला को सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया और इसके बाद कुचल डाला। महिला की गोद में एक बच्चा भी था, लेकिन हाथी ने उसे कुछ नहीं किया।

इसी तरह लोहरदगा से भंडरा प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित कशपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब हाथियों ने 28 वर्षीय झालो उरांव, 20 वर्षीय नेहा देवी उर्फ सुकून और 65 वर्षीय लाल मोहन महतो को कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि सभी शौच के लिए सुबह-सुबह निकले थे, इसी दौरान हाथी ने एक-एक कर सबको कुचल दिया।

गांव में तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने के बाद भी वन विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। वन विभाग के कुछ फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत किया जा रहा है। कशपुर और आसपास भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। भंडरा पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Elephant incidentfour people diedjharkhand newslatest newsLohardaga districtRanchiचार लोगों की मौतझारखंड न्यूजताजा समाचाररांचीलेटेस्ट न्यूज"लोहरदगा जिलाहाथी का उत्पात
Comments (0)
Add Comment