राजधानी में 24 घंटे में दो महिलाओं का मर्डर, सिर में रॉड से हमलाकर छात्रा की हत्या, दूसरे को गोली मारी

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी पिछले 24 घंटे की बात की जा जाए तो दो महिलाओं को दरिंदों ने मौत (delhi murder) के घाट उतार दिया.शुक्रवार (28 जुलाई) को मालवीय नगर की घटना तो बेहद खौफनाक थी. यहां पर दिन दहाड़े एक युवक ने एक 23 वर्षीय युवती को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. वहीं दूसरी घटना गुरुवार (27 जुलाई) की है. जिसमें एक व्यक्ति ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इन दोनों घटनाओं को लेकर दिल्ली में सनसनी फैल गई है.

शादी से इंकार पर युवती को उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 28 जुलाई को 23 वर्षीय युवती अपने मित्र के साथ शहर के पॉस इलाके मालवीय नगर में स्थित अरविदों कॉलेज के पास एक पार्क मे आई थी. उसी समय युवक वहां आया और उसने युवती पर कई वार कर दिए. जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ी. काफी गहरी चोट लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी के अनुसार युवती का नाम नरगिस था. वह कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी.

ये भी पढ़ें..आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 15 हैवानों ने 7 दिनों तक किया गैंगरेप, फिर सड़क पर फेंका

जिस पार्क में नरगिस की हत्या (delhi murder) की गई वहां बहुत से लड़के-लड़कियां घूमने के लिए आते हैं. हत्यारे की शिनाख्त पुलिस ने इरफान के रूप में कर ली थी. वह मौके से फरार हो गया था. हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इरफान संगम बिहार का रहने वाला था. पूछताछ में उसने कुबूल कर लिया कि लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था. इसलिए उसने नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने युवती की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है. अपने परिवार के कहने पर नरगिस ने युवक इरफान से बात करना भी बंद कर दिया था. जिससे वह काफी परेशान हो गया था. नरगिस कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद मालवीय नगर में स्टेनों की कोचिंग कर रही थी.

महिला की हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली

वहीं गुरुवार 27 जुलाई को राजधानी दिल्ली में हुई एक अन्य घटना में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार डाबरी इलाके में एक व्यक्ति ने रेनू नाम की 42 वर्षीय महिला को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस द्वार दी गई जानकारी के अनुसार मृतक महिला और हत्यारा दोनों एक-दूसरे के परिचित थे.

रेनू की हत्या उसके घर के नजदीक ही की गई थी. कुछ चश्मदीद गवाहों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि हमलावर पैदल आया था और गोली मारकर मौके से फरार हो गया था. हालांकि जांच दौरान पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त आशीष के रूप में कर ली थी. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो देखा वह अपने घर की छत पर मृत पड़ा था. उसने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Crime Against womanDelhi Crimedelhi crime newsDelhi SecurityDelhi Security IssueDelhi Woman MurderDelhi Woman Shot DeadWoman Beaten to DeathWoman Saftyदिल्ली क्राइमदिल्ली क्राइम न्यूज
Comments (0)
Add Comment