नैमिषारण्य धाम पहुंचे सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, बोले- तपोभूमि के विकास के लिए पैसे की कोई कम नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सीतापुर जिले के नैमिषारण्य धाम (Naimisharanya Dham) पहुंचे। जहां उन्होंने झाड़ू लगाकर तपोभूमि से स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने 550 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। एक ओर जहां सीएम ने तपोभूमि नैमिषारण्य धाम के विकास के लिए सरकार का खजाना खोला तो दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जिले में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का विकास पहले भी हो सकता था, लेकिन विपक्षी दलों की सरकारों में यह जिला उपेक्षा का शिकार रहा। उन्होंने कहा- हमारी सरकार नैमिष के विकास के लिए इतना पैसा देना चाहती है कि सिर्फ विकास दिखे। पिछली सरकारों में राजधानी के करीब होने के बावजूद नैमिष में चिराग तले अंधेरे वाले विकास की बात होती थी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: ‘गाय के गोबर को भी नहीं छोड़ा’, PM मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर बघेल सरकार पर साधा निशाना

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह वही भूमि है जहां महर्षि दधीचि ने राक्षस के विनाश के लिए अपनी हड्डियों का दान किया था। ये सिर्फ भारत में ही संभव है। लेकिन इस क्षेत्र का विकास उस तरह नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था। पिछले छह साल में हमारी सरकार और हमारे जन प्रतिनिधियों ने विकास का काम शुरू किया। आज इस अवसर पर 550 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। आज यह तीर्थ स्वच्छ एवं सुन्दर चमक रहा है।

https://x.com/myogiadityanath/status/1708350242687729801?s=20

उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से देशभर में लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा रहा है। पहले गंदगी के कारण कई बीमारियाँ होती थीं। डेंगू हो, चिकनगुनिया हो या मलेरिया, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-सफाई पर जोर दिया है, बीमारियां दूर हो रही हैं। पीएम मोदी ने हर गरीब को 5 लाख रुपये का बीमा दिया है। उनसे गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। पांच लाख रुपये खर्च हो रहे हैं तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा से लोगों का इलाज हो रहा है।

सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लाख से अधिक पानी के कनेक्शन, गैस कनेक्शन, कन्या सुमंगला योजना का लाभ, छह लाख से अधिक किसानों को पीएम सम्मान निधि से 1400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया गया है। 46 लाख 98 हजार जनधन खाते खोले गये। इस जिले में जो विकास हुआ है वह पहले भी हो सकता था लेकिन विपक्षी दलों ने नहीं किया। हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता की अपील की।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ABP GangaSitapurSwachhata Hi Seva campaignup newsYogi AdityanathYogi Adityanath cleaned with broomउत्तर प्रदेश की खबरउत्तर प्रदेश हिंदी की खबरयोगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ ने लगाई झाड़ूसीतापुरस्वच्छता ही सेवा अभियान
Comments (0)
Add Comment