पुलिसिंग के नए तरीकों से सुर्ख़ियों में छाई यह महिला आईपीएस बनी एसपी…

गोरखपुर– गोरखपुर की पिस्टल वाली दबंग लेडी अण्डर ट्रेनी आईपीएस महिला को आज एसपी का दर्जा प्राप्त हुआ है। दरअसल पूरे प्रदेश में आज अंडर ट्रेनी एएसपी को प्रमोशन प्राप्त हुआ है। उसी कड़ी में गोरखपुर जिले में भी विवादों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली

अधिकारी महिला चारु निगम को  गोरखपुर एडीजी दावा शेरपा और एसएसपी अनिरुद्ध पंकज एसपी नार्थ गणेश साहा ने अशोक स्तम्भ लगाकार प्रोमशन की प्रक्रिया को पूरा किया है। वही जब नवागत एसपी चारु निगम से बात की गयी तो अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा-‘ अब  हमारी और जिम्मेदारी बढ़ गयी है और अब तक जो किया उससे बेहतर करने का प्रयास करुँगी। ‘

बता दें चारु निगम की जिंदगी कभी आसान नहीं रही। पिता की ही तरह चारु और उनके भाई ने भी आईआईटी की परीक्षा पास की थी। लेकिन नम्बर अच्छे न आने के कारण वह फाइनेंशियल सेक्टर में चली गयीं। उस समय पिता ने उनको हिम्मत बँधायी और सिविल सर्विसेज की तैयारी करने को कहा। चारु को पिता की यह सलाह ठीक लगी और 2010 में वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गयीं।  लेकिन इसी बीच 2011 में उनके पिता की अचानक से मौत हो गयी।  चारु एक बार तो अवसाद में चली गयीं लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी तैयारी जारी रखी। 2013 में चारु ने 586वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहीं। 

जब आईपीएस अधिकारी चारु ट्रेनिंग पर थीं तो एक बार उन्होंने झाँसी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिलीप को हवालात से निकालकर जमकर धुना था। क्योंकि एक महिला ने आईपीएस चारु को अपने पूरे बदन पर चोट के निशान दिखाकर सिपाही की शिकायत की थी।  इस पर चारु को बहुत गुस्सा आया था और उन्होंने आरोपी दिलीप की जो धुनाई की थी वह आज भी झाँसी वासियों की जुबान पर है।  

गोरखपुर में चारु की अगुवाई में एंटी रोमियो ऑपरेशन में लगभग 50 लड़कों को पकड़ा गया था। लेकिन चारु ने उनको मारने – पीटने या अपमानित करने की बजाय उनकी काउंसलिंग कराकर उन्हें घर वापस भेज दिया था। 

(रिपोर्ट – गौरव मिश्रा, गोरखपुर )

Comments (0)
Add Comment