BCCI ने दोगुना की पूर्व क्रिकेटरों और अंपयारों की पेंशन, मोहम्मद कैफ ने किया भावुक पोस्ट

बीसीसीआई (BCCI) ने एक दिन पहले पूर्व महिला और पुरुष खिलाड़ियों के अलावा पूर्व अंपायर्स की पेंशन में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इसे दोगुने तक बढ़ाया गया है. इससे करीब 900 व्यक्तियों को फायदा मिलेगा. अब उन्हें अधिकतम 70 हजार रुपए तक बतौर पेंशन मिल सकेंगे. बोर्ड के इस फैसले के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने खुशी जताई है. इसमें महिला टीम की पूर्व कप्तानी मिताली राज (MIthali Raj) से लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) तक शामिल हैं. यह पेंशन जून 2022 से यानी इसी महीने से लागू कर दी गई है. बोर्ड की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, इसे 5 स्लैब में बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें..मूसेवाला हत्याकांडः पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरफ्तार

BCCI के इस फैसले के बाद मोहम्मद कैफ ने साेशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे पिता ने 60 फर्स्ट क्लास मैच खेले. 3000 के करीब रन बनाए और 5 शतक भी लगाए. उनके समय के लोगों ने पैसे नहीं होने पर भी इस खेल को बढ़ाने में मदद की. उनके योगदान को याद कर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है.’ उन्होंने आगे कहा कि धन्यवाद बीसीसीआई. यह रिटायर हुए खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है. मेरे पिता मोहम्मद तारिफ पेंशन मिलने पर हमेशा खुश रहते हैं. पैसा आपको सुरक्षा देता है, जबकि पहचान गौरवान्वित करती है.

दरअसल फर्स्ट क्लास की बात की जाए तो, जिन्हें पहले बतौर पेंशन 15 हजार रुपए मिलते थे, उन्हें अब 30 हजार रुपए मिलेंगे. जबकि 37,500 रुपए पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60 हजार रुपए और 50 हजार पाने वालों को 70 हजार रुपए बोर्ड की ओर से मिलेंगे. काफी लंबे से इसकी मांग की जा रही थी.

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

bccicricket newscricket news in hindiJay ShahMithali RajMohammad kaifSourav Gangulyteam indiaटीम इंडियाबीसीसीआईमोहम्मद कैफ
Comments (0)
Add Comment