Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या करने वालों जान खतरें में ! नैनी से दूसरी जेल हुए शिफ्ट

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को नैली जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट करा दिया गया है. इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में दाखिल करा दिया गया है. प्रयागराज की नैनी जेल में ही अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है और इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें..Atiq Ahmed Murder: योगीराज में हुआ अतीक के आतंक का अंत, कभी जज भी खाते थे खौफ

अतीक-अशरफ हत्याकाडं (Atiq Ahmad murder) को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) ​​को प्रशासनिक आधार पर प्रयागराज की केंद्रीय कारागार से जिला जेल प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों को दोपहर 12 बजे प्रयागराज से ले जाया गया और दोपहर 2.10 बजे प्रतापगढ़ में प्रवेश किया. अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी कॉन्ट्रेक्ट किलर बताए जा रहे हैं और इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर अतीक के वकील विजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये राजनीतिक मर्डर है. इसके साथ ही विजय मिश्रा ने कहा कि बंद लिफाफे में मरावााने वाले का नाम लिखा है. वहीं उन्होंने कहा कि जब अशरफ बरेली जेल में बंद था तो उससे में मिला था, इस मुलाकात के दौरान अशरफ ने मुझे बताया था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी.

इसके साथ ही वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अशरफ ने कहा था कि बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा और अब बंद लिफाफे नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाएगी. वहीं उन्होंने अतीक की पत्नी शाइस्ता के संपर्क के सवाल पर कहा कि शाइस्ता से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती है.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ashraf Ahmed Shot DeadAshraf Ahmed Shot Dead Newsatiq ahmadAtiq Ahmad KilledAtiq Ahmad Shot DeadAtiq Ahmad Shot Dead AccusedAtiq Ahmad Shot Dead LivePratapgarh JailPrayagraj Naini Jailअतीक अहमदअतीक अहमद अशरफ अहमद हत्याकांडअतीक अहमद हत्याअतीक अहमद हत्याकांड आरोपी प्रतापगढ़ शिफ्टप्रतापगढ़ जेलप्रयागराज नैनी जेल
Comments (0)
Add Comment