शादी से कुछ दिन पहले महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने मंगेतर को किया गिरफ्तार, सच सामने आया तो उड़े होश

शिवसागर जिले में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया है, जिसे लेकर हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है. महिला सब-इंस्पेक्टर ने शादी के कुछ महीने पहले अपने ही होने वाले पति को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया है. मामला नौगांव थाने का है, जहां तैनात महिला सब इंस्पेक्टर जोनमाई राभा ने अपने ही मंगेतर राणा पगाग को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.
दरअसल राणा पगाग लोगों को अपना झूठा परिचय देकर उनकी नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे रुपये ऐंठे, जिसका मुकदमा दर्ज होने के बाद जोनमाई ने अपने ही मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें..सुरंग के जरिए अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी, BSF ने नापाक साजिश की नाकाम

नकली पहचान बताकर लगाया करोडों का चूना

खबरों के मुताबिक जोनमाई के मंगेतर राणा ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक पीआर अधिकारी के रूप में अपनी नकली पहचान बताई और ऑइल इंडिया लिमिटेड में नौकरी देने के बहाने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया. वहीं असम के नौगांव जिले में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर ने धोखाधड़ी में लिप्त अपने मंगेतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और नौगांव पुलिस को सौंप दिया. दोनों की सगाई कुछ महीने पहले पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और दोनों इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से सब इंस्पेक्टर को भी अपने जाल में फंसाया था.

2021 में हुई थी मुलाकात

बता दें कि सब-इंस्पेक्टर जोनमाई से जनवरी 2021 में आरोपी की मुलाकात हुई थी, तब वह माजुली में तैनात थीं. इसके कुछ महीनों के बाद ही उनके परिवारों के आशीर्वाद से उनकी सगाई हो गई.बताया जा रहा है कि नौगांव में पोस्टिंग के बाद जोनमाई को अपने मंगेतर राणा पर शक हुआ कि उसके पास कोई नौकरी नहीं है. उन्होंने मीडिया को बताया- ‘उसके पास जाहिर तौर पर कोई नौकरी नहीं थी, लेकिन उसने झूठ बोला कि वो सिलचर में नौकरी नहीं करना चाहता जहां उसका ट्रांसफर हुआ है. क्योंकि, वह उससे दूर नहीं रहना चाहता.’

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

arrestAssamAssam policecrime newsfraudpolicewomanअसम पुलिसमंगेतरमहिला सब-इंस्पेक्टर
Comments (0)
Add Comment