8 जून से खुलेगा लखनऊ चिड़ियाघर लेकिन माननी पड़ेंगी ये शर्तें…

लखनऊ–कोरोना प्रकोप के चलते दर्शकों के लिए तीन माह से बंद पड़ा चिड़ियाघर 8 जून से खुलने जा रहा है। इस बार दर्शकों के लिए ये बिल्कुल नया अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें-सतावर की खेती ने बदल दी बुंदेलखंड के किसान की तकदीर, जानें खासियत…

प्रवेश करने से पहले दर्शकों के फोन पर ऑनलाइन बुक किया टिकट देखा जाएगा और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। थर्मल स्कैनिंग में जिनका तापमान सामान्य नहीं होगा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

फिलहाल परिसर का झूलापार्क, सिनेमाघर बंद रहेगा। निदेशक आरके सिंह के मुताबिक टिकटघर फिलहाल बंद रहेगा, हम ऑनलाइन बुकिंग पर जोर देंगे साथ ही एक दिन में आगुंतकों की संख्या भी तय की जायेगी।
बुक करें टिकट-चिड़ियाघर की वेबसाइट www.lucknowzoo.com पर जाकर ‘बुक टिकट’ विकल्प पर क्लिक करें। विंडो खुलते ही आपके सामने टिकटों की संख्या का विकल्प आएगा।

यह भी पढ़ें-गिरा हुआ पीपल का पेड़ अचानक हुआ खड़ा, जड़ से निकल रही ये चीज…

संख्या चुनकर ‘पेमेंट’ कर क्लिक करें। आपके सामने डिजिटल कार्ड से भुगतान का विकल्प खुलेगा जिससे आप भुगतान कर टिकट ले सकते हैं। ये ही टिकट आपको चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर दिखाना अनिवार्य होगा। फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग विंडो बंद है, चिड़ियाघर खुलने के 24 घण्टे पूर्व सुविधा को दर्शकों के लिये खोला जायेगा।

Coronanawab wajid ali shahonline bookingticket counterzoo
Comments (0)
Add Comment