अब Tiktok से ऐसे टक्कर लेगा Youtube….

न्यूज डेस्क– शॉर्ट वीडियो बनाने वाले चीनी ऐप टिकटॉक को जल्द ही Youtube से बड़ी टक्कर मिलने वाली है. यूट्यूब पर एक ऐसा फीचर गूगल लाने वाली है, जिसके जरिए लोग खुद ही 15 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. 15 सेकंड वीडियो से टिकटॉक काफी फेमस हुआ है.

फेसबुक ने कसी कमर-

गूगल के अलावा फेसबुक ने भी टिकटॉक को मात देने के लिए अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. फेसबुक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो-म्यूजिक रिमिक्स फीचर्स REELS लॉन्च किया है. हालांकि ये फीचर अभी ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी में उपलब्ध है. इसके द्वारा भी यूजर्स म्यूजिक या अन्य ऑडियो फाइल की मदद से 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं.

यूट्यूब ने रखा ये नाम-

यूट्यूब ने अपने इस वीडियो फॉर्मेट का नाम SHORTS रखा है. अभी एंड्रॉयड और आईओएस पर बहुत ही छोटे समूह के द्वारा इसका परीक्षण किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इसके द्वारा लोग मल्टीपल क्लिप का इस्तेमाल करते हुए एक सिंगल वीडियो जो कि 15 सेकंड का होगा, उसको प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-अयोध्या: मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन, ‘रामलला’ से है इतनी दूर!

इस फीचर में लोग अपने वीडियो को टैप करके रिकॉर्ड बटन को होल्ड कर सकते हैं, जिससे वीडियो बन जाएगा. बड़े वीडियो को फोन की गैलरी से अपलोड किया जा सकता है.

chinese applicationsgooglephone galleryrecordshort videosTikTokvideoyoutubeएंड्रॉयड और आईओएस
Comments (0)
Add Comment