विश्व कपःपहली बार भारत की हार पर रोया पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क — ओपनर जॉनी बेयरस्टो (111) के तूफानी शतक और बेन स्टोक्स (79) तथा जैसन रॉय (66) के आतिशी अर्धशतकों से इंग्लैंड ने भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय रथ को रोककर 31 रनो से हरा दिया।

1992 के बाद यह पहला मौका है जब भारत विश्व कप में इंग्लैंड से हारा है।<>इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर बनाया और भारत को 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन पर रोककर टूर्नामेंट में 8 मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। भारत की पारी में रोहित शर्मा (102) ने शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) के अलावा धोनी 42 पंत 31व पांड्या 45 रनो की पारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी।

भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 69 रन पर पांच विकेट लिए। शमी के करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने एक मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। शमी इससे पहले के दो मैचों में चार-चार विकेट ले चुके थे और इस विश्वकप में तीन मैचों में ही उनके विकेटों की संख्या 13 पहुंच चुकी है।

वहीं भारत की इस हार पर पाकिस्तान जमकर रोया।इसका कारण यह है कि भारत की हार से उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गई है जबकि एक और मैच की जीत इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल देगी।

एजबेस्टन में जब तक मैच शुरू नहीं हुआ था, उसके काफी पहले से पाकिस्तान टीम दुआ कर रही थी कि भारत यह मैच जीते ताकि इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाए। यही नहीं, वह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी देखने लगा था, लेकिन हुआ बिलकुल उलटा।

जहां एक ओर इंग्लैंड की जीत से उसने सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर बढ़ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कम हो गए हैं। यदि पाकिस्तान अपना अंतिम मैच जीत भी जाता है तो भी उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे आसानी से नहीं खुलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया 8 मैचों में 14 अंक लेकर सेमीफाइनल में है जबकि भारत 7 मैचों में 11, न्यूजीलैंड 8 मैचों में 11 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के 8 मैचों में 10 अंक हैं तो पाकिस्तान के 8 मैचों में 9 अंक। इंग्लैंड का नेट रन रेट +1.000 है जबकि पाकिस्तान का -0.792। ऐसे में आने वाले मैच दिलचस्प होने वाले हैं।

यदि पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसने 11 अंक होंगे और इंग्लैंड न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसके 10 अंक ही रहेंगे। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

भारत को अपने अगले मैच 2 जुलाई को बांग्लादेश से और 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलने हैं। बांग्लादेश के 7 मैचों में 7 अंक और श्रीलंका के 7 मैचों में 6 अंक हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। बहरहाल, इस वक्त जिस टीम की हालत सबसे ज्यादा खस्ता है, वह 1992 की चैम्पियन पाकिस्तान टीम ही है।

Comments (0)
Add Comment