बीमा कर्मियों की दो दिवसीय आम सभा का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

लखनऊ–नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय राष्ट्रीय आम सभा कल डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रेक्षा ग्रह (एल डी ए कॉलोनी,कानपुर रोड) में शुरू हो गई।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कायक्रम सन्योजक/मण्डल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संगठन के राष्ट्रीय अदक्ष विनय बाबू एवम राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह द्वारा संगठन ध्वज फहराया गया, जिसमे समस्त राष्ट्रीय/क्षेत्रीय/मण्डलीय पदाधिकारीगण एवम लगभग 2500 विकास अधिकारी साथी शामिल हुए। कार्यक्रम में 4123 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत जी ने अपने सम्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम भी संसद की तरह से है कि जिस तरीके से संसद में हिंदुस्तान के पूरे कोने-कोने से प्रतिनिधि होते है उसी तरीके से फेडरेशन की इस राष्ट्रीय आम सभा में भी हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग आए हुए हैं और यह पूरे हिंदुस्तान को रिप्रेजेंट करने वाला एक संगठन है। उन्होंने इस संगठन की उठाई गई समस्याओं पर समर्थन भी दिया है।

wo-day general assembly
Comments (0)
Add Comment