दिल्ली में सर्दी का सितम, 1.7 डिग्री तक पहुंचा पारा

ठंड ने तोड़े रिकॉड़,118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

नई दिल्ली — राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड जारी है. राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया. दिल्ली में लोधी रोड में शनिवार को पारा 1.7 डिग्री तक पहुंच गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 2.4 डिग्री, पालम में 3.1 डिग्री, लोधी रोड में 1.7 डिग्री और आया नगर में 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रहा.

सुबह 6:10 बजे तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सुबह से ही कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है. वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लो विजिबिलिटी के कारण 4 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया.मौसम विभाग के मुताबिक, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Comments (0)
Add Comment