बदला अमेरिका का रुख, ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने मोदी को किया अनफॉलो !

दिल्ली– अमेरिका के व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुछ भारतीय ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था. लेकिन अब एक बार फिर अनफॉलो कर दिया है, जिसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मदद की दरकार थी, तब भारत ने आगे बढ़कर उसकी मदद की थी. इसी के कुछ दिन बाद व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के 6 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था. लेकिन अब कुछ दिन के बाद व्हाइट हाउस ने एक बार फिर इन सभी हैंडल को अनफॉलो कर दिया है.

भारत ने जब कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने का फैसला लिया, उसके बाद 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने कई भारतीय ट्विटर हैंडल को फॉलो किया.

इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया गया. इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था.

pm moditwitterunfollowwhite house america
Comments (0)
Add Comment