…जब चुनाव प्रचार के दौरान गेंहू की फसल काटने लगीं ड्रीमगर्ल

मथुरा–लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते हुई हर कोई वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है फिर क्या नेता क्या अभी नेता । वोटरों को लुभाने के लिए लग्जरी कार में घूमने वाली ड्रीम गर्ल भी अब खेतो में फ़सल काटती नजर आ रही है । 

हेमा मालनी बॉलीवुड के ग्लैमर से निकल कर चुनाव जीतने के लिए गॉव गॉव घूम रही है इतना ही नही हेमामालनी खतों में जाकर एक बार फिर फ़सल काटती दिखाई दी । हेमा ने ऐसा पहली बार नही किया कि उन्होंने खेत मे जाकर फसल काटी हो इससे पहले भी 2014 के लोक सभा चुनाव में हेमा ने खेत से फ़सल काटी थी और इस तरह हेमा ने लोगो के दिल मे अलग जगह बनाई और वोटरों को पहले भी ऐसा करके खूब लुभाया था ।

हेमा मालनी वैसे तो बड़ी स्टार है और धूप में निकलने से पहले ही उनके समर्थ छाता लेकर उनके साथ चलते है । आज हेमा मालनी  ने गोवर्धन इलाके में रोड शो किया इस रोड शो कर के दौरान भी हेमा अपनी लग्ज़री कार में सवार थी और उनके समर्थक उनके ऊपर छाता लेकर धूप से उन्हें बचाते नजर आए । लेकिन मामला वोटो का है तो हेमा एक बार फिर बिना छाता के ही खेत मे जाकर फसल काटती नजर आई और हो भी क्यों न आख़िर मामला वोटो का है तो हर कोई अपने अपने अंदाज में वोटरों को लुभाने में लगा है । ऐसे ने भला हेमा मालनी भी कैसे पीछे रहती। 

Comments (0)
Add Comment