प्रदेश में निकली दरोगा और कांस्टेबल के 9720 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई…

22 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है...

राज्य में बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टर(दरोगा) और कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आज यानी शुक्रवार 22 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। SI और कांस्टेबल के पदों के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 9720 है।

ये भी पढ़ें..3 दारोगा व 9 सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक छात्र योग्यता अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। WB Police Recruitment 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2021 को 12 बजे से शुरू हो गई है और यह 20 फरवरी, 2021 को समाप्त होगा।

पश्चिम बंगाल भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि – 22 जनवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 फरवरी, 2021

वेतनमान

WB Police कांस्टेबल वेतन – वेतन मैट्रिक्स में लेवल -6 रु. 22,700 – रुपये से 58,500 रुपये

WB Police सब इंस्पेक्टर वेतन – वेतन मैट्रिक्स में लेवल- 10 के लिए 32,100 रुपये से 82,900 रुपये

योग्यता मानदंड-

कांस्टेबल – उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

application process startedgovt jobsGovt Jobs 2021interested and eligible candidatesLatest Govt Jobsofficial website of West Bengal Policeonline and offline modeonline application processPolice Jobsregistration processsarkari naukritotal number of vacanciesvacant posts of constablesVacant posts of sub inspectorWB Police Recruitment 2021West Bengal Policeकांस्टेबल व दरोगा भर्ती
Comments (0)
Add Comment