‘मदरसे बंद हों वरना देश के आधे से ज्यादा मुस्लिम हो जाएंगे ISIS के समर्थक’-रिजवी

लखनऊ — शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर देश के प्राथमिक मदरसों को बंद न किया गया तो 15 साल बाद देश का आधे से ज्यादा मुसलमान ISIS की विचारधारा का समर्थक हो जाएगा।

उन्होंने कहा,” मदरसे मुसलमानों को सामाजिक शिक्षा से दूर कर रहे हैं। देवबंद और वहाबी जैसे मदरसे, मुश्लिम बच्चों में इस्लाम की गलत तालीम  देकर जेहाद के लिए तैयार कर रहे हैं। कट्टरपंथी मानसिकता उनके जेहनों में भरी जा रही है।”

रिजवी ने कहा,” अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले 15 साल में देश का आधे से ज्यादा मुसलमान ISIS विचारधारा का समर्थक होगा। इन्हीं देवबंद और वहाबी मदरसों से देश में जेहाद की लड़ाई शुरु होगी। हमको अपने बच्चों ने इनसे बचाना होगा।”

इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए देश के सभी बच्चों को 10वीं तक सामान्य शिक्षा दी जाए और देश में चल रहे सभी मदरसों को बंद किया जाए।

Comments (0)
Add Comment