नरेंद्र मोदी से मिलकर विराट-अनुष्का ने दिया रिसेप्शन का न्योता

नई दिल्ली– भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा से इटली में जाकर 11 दिसम्बर को शादी की, फिर यह जोड़ा हनीमून मनाने के लिए स्विट्‍जरलैंड की बर्फीली वादियो में गया। फिनलैंड होते हुए विराट-अनुष्का दिल्ली आ गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 21 दिसम्बर को होने वाले शादी के रिसेप्शन में आने का न्योता दिया।

 

अनुष्का और विराट जब मोदी को न्योता देने के लिए बेहद सलीके से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। विराट नैवी ब्ल्यू कलर के टाउजर में थे अनुष्का भी ब्ल्यू रंग का सूट पहने हुई थी। चूंकि यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी लिहाजा अनुष्का ने हाथों में ‘चूड़ा’ पहन रखा था। पंजाबी रिवाज है कि दुल्हन सुहाग का चूड़ा पहनती है और इसे सवा महीने तक नहीं उतारती हैं। कई दुल्हनें तो साल-साल भर तक चूड़ा पहने रहती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रिसेप्शन में आने का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन देखना होगा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से वे जाते भी हैं या नहीं। इससे पूर्व टीम इंडिया के जांबाज सदस्य रह चुके युवराज सिंह ने हेजल के साथ अपनी शादी की दावत में आने का मोदी से अनुग्रह किया था लेकिन मोदी वहां गए नहीं थे।

Comments (0)
Add Comment