हाथ में गदा लेकर लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे हैं ‘यमराज’ !

लखनऊ– ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देने के लिए लखनऊ पुलिस ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। पूरी राजधानी में हाथ में गदा लेकर यमराज सड़कों पर घूम रहे हैं। 

अगर आप भी हेलमेट पहन के नहीं घूमते हैं तो संभल जाइए, क्योंकि यमराज आपकी गाड़ी पर भी सवार हो सकते हैं। दरअसल नवंबर महीने को यूपी पुलिस विभाग में यातायात महीने के रूप में मनाया जाता है। लोगों के मन में नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते लखनऊ पुलिस ने यमराज को सड़क पर उतारा है। यमराज उन लोगों को जागरूक करते हैं जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पैदल चलने वालों और मोटर चालकों दोनों के बीच जागरूकता पैदा करके दुर्घटना के मामलों की संख्या को कम करना है। मौत के देवता यमराज ने हेलमेट नहीं पहने बाइक सवारों को रोक कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी करते हैं।

यहां नियम तोड़ने वालों को चेताने के लिए ‘यमराज’ का रूप धारण किए हुए कलाकार का उपयोग किया गया। कलाकार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए देखे जा रहे हैं कि अगर वे ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते हैं तो यमराज उनके घर आएंगे।

Comments (0)
Add Comment