छेड़खानी के आरोपी को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध पीटा, फिर गंजा घुमाया

औरैया– जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में भीड़ की बर्बरता का मामला सामने आया है। जहां मासूस से छेड़छाड़ कर रहे शख्स को लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों ने कानून की जरा भी परवाह नही की। इसके बाद आरोपी को गंजा कर पूरे गांव में घूमाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के भडारीपुर गांव की है। जहां राधा मोहन नाम का शख्स गांव की 10 साल की मासूम के साथ एकांत जगह पर अश्लील हरकते करता ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा उस पर इस कदर फूटा कि ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बाधकर पहले तो खूब पीटा फिर उसके सर के बाल छील कर पूरे गांव में घुमाया।

वहीं इस घटना के बाद अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें यह कोई पहला ऐसा मामला नही है जहां भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लिया है बल्कि पिछले कुछ समय से ऐसा मामलो में लगातार बढोत्तरी हो रही है।

Comments (0)
Add Comment