VIDEO:हाईवे पर अवैध वसूली करती है यूपी डायल 100

हाथरस — योगी जी पुलिस करती है सड़को पर अवैध वसूली ऐसा ही एक वीडियो हाथरस पुलिस का देखने को मिला। जहां लोगों को समय से मदद पंहुचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी महत्वाकांक्षी योजना यूपी -डायल 100 भी अपने पुलिसिया ढर्रे पर आ गयी है।

यूपी -100 की पीआरवी लोगों की सुरक्षा और समय से उन्हें मदद पंहुचाने की बजाय हाईवे पर वाहनों से अवैध बसूली करने में लग गयी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के हाथरस जिले से सामने आया है। यहां थाना चंदपा क्षेत्र में गांव मीतई के निकट यूपी -100 की पीआरवी पर तैनात पुलिस वालों का NH-93 पर गुजरने वाले वाहनों से अवैध बसूली करते हुए वीडिओ वायरल हुआ है।

इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने वीडियों में दिख रहे हैडकांस्टेबिल लेखराज सिंह तथा सिपाही शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया है और होमगार्ड चंद्रेश कुमार के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला कमांडेंट को लिखा है। वहीं एएसपी ने बताया है कि मामले की जाँच जारी है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब  कार्यवाही होगी।  

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

Comments (0)
Add Comment