तीन दिवसीय अर्बन मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस व एक्सपो का हुआ समापन

लखनऊ– तीन दिवसीय लंबे अर्बन मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस व एक्सपो का रविवार को समापन हुआ। एक्सपो में देश भर के शहरी विकास से जुड़े विशेषज्ञ जुटे और अपने सुझाव दिए।

तीन दिवसीय लंबे अर्बन मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस व एक्सपो का समापन हुआ। समापन समारोह में डॉ० दिनेश शर्मा, डेप्युटी चीफ़ मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश, मा० मंत्री श्री आशुतोष टंडन,आवास और शहरी मामलों के मंत्री , भारत मंत्रालय आदि शामिल रहे | अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के बाद पांच से आठ फरवरी तक लखनऊ में डिफेंस एक्सपो होगा। इसीलिए शहर को सुंदर बनाने की तैयारी पहले से चल रही है।

बता दें आवास और शहरी मंत्रालय का एक वार्षिक कार्यक्रम के 12वें संस्करण अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कांफ्रेंस और एक्सपो का उद्घाटन 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन और प्रदर्शनी इससे पहले देश के 11 शहरों में आयोजित हो चुकी है। लखनऊ में इस आयोजन के लिए इस बार केंद्र सरकार ने भी डेढ़ करोड़ का बजट दिया था।

Urban Mobility Conference and Expo
Comments (0)
Add Comment