योगी सरकार ने CT स्कैन के लिए तय किए रेट, ज्यादा वसूलने पर होगी कार्रवाई

CT स्कैन के लिए हॉस्पिटल 2500 से ज्यादा रुपए नहीं ले सकेंगे, ज्यादा वसूलने पर होगी सख्त कार्रवाई...

यूपी की योगी सरकार ने CT स्कैन के रेट तय किये हैं। साथ ही आदेश दिये हैं कि तय रेट से ज्यादा अगर कोई वसूली करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..बच्चों के लिए घातक हुआ कोरोना संक्रमण, 40 हजार बच्चे हुए पॉजिटिव

दरअसल यूपी सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किये गए एक आदेश के मुताबिक अब CT स्कैन के लिए हॉस्पिटल 2500 से ज्यादा रुपए नहीं ले सकेंगे।

हॉस्पिटल वसूल रहे थे मनमाने दाम 

बता दें कि बढ़ते कोरोना के बीच इसकी पहचान के लिए CT स्कैन का रास्ता अपनाया जा रहा है। हाल ही में देखा जा रहा था कि कोरोना का पता लगाने के लिए किये जाने वाले सीटी स्कैन के लिए कई हॉस्पिटल मनमाने दाम वसूल रहे थे, जिसके बाद अब यूपी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए यह कदम उठाया है।

2500 से ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई…

सरकार की तरफ से जारी किये गए आदेश के मुताबिक मरीज को 16 स्लाइस तक के सीटी स्कैन के लिए अब सिर्फ दो हजार रुपए ही देने होंगे. इसके अलावा 16 से 24 स्लाइस तक के सीटी स्कैन के लिए हॉस्पिटल अब 2500 से ज्यादा रुपए नहीं वसूल सकते हैं।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

corona infectioncorona virus symptomscorona virus UPcoronaviruscovid19CT scanfixed rate of CT scanlatest news of UPyogi sarkarकोरोना वायरस यूपीकोरोना संक्रमणयूपी की लेटेस्ट न्यूजयोगी सरकारसीटी स्कैनसीटी स्कैन के रेट तय
Comments (0)
Add Comment