UP Monsoon: यूपी में बिपरजॉय का असर, लखनऊ से नोएडा तक जोरदार बारिश, 26 जिलों में अलर्ट जारी

यूपी में मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को गमी गमी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिन में मौसम बदला रहेगा। सोमवार की बात करें तो बिजनौर में आंधी-तूफान से कई दुकानों के टीन शेड उड़ गए। यही नहीं, बिजली खंभे और दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, और मेरठ समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।

बिपरजॉय का दिख रहा असर

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में बिपरजॉय का असर 3 दिनों से प्रदेश में देखा जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के कई शहरों का अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। कई जिलों में बादलों की आवाजाही से तापमान में कमी आई है।

ये भी पढ़ें..BJP नेता को गोली मारकर हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ मिला शव

इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी के 21 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इन जिलों में मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और संत रविदास नगर आते हैं।

सोमवार की बात करें तो साइक्लोन के चलते बिजनौर में आंधी-तूफान आया। तेज हवा से कई दुकानों के टीन शेड उड़ गए। यही नहीं, बिजली खंभे और दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। कुशीनगर का न्यूनतम तापमान यूपी में सबसे कम 26.8°C रिकॉर्ड किया गया।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

26 जिलों में अलर्ट जारीcold weatherIMD alert for rain in uttar pradeshRain forecast in uttar pradeshtemperature fallup weather forecastweather updateबारिश पूर्वानुमानमॉनसूनयूपी में बारिशयूपी मौसम
Comments (0)
Add Comment