‘किसान दिवस’ के मौके पर आज यूपी के किसान होंगे सम्मानित !

लखनऊ– प्रदेश सरकार आज अन्नदाताओं का सम्मान करेगी। शनिवार को किसान दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित करेगी। चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर यह सम्मान समारोह विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष किया जाएगा।

समारोह में 6538 किसानों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम योगी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य स्तर पर 33, जिला स्तर पर 2400 और ब्लॉक स्तर पर 4105 किसानों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने अलग-अलग फसलों का सबसे ज्यादा उत्पादन किया है। लखनऊ में किसानों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री बागपत जाएंगे और चीनी मिल के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। यहां पर भी वह कुछ किसानों को सम्मानित करेंगे। 

Comments (0)
Add Comment