UP बोर्ड 2019 का परिणाम घोषित, इन्होंने किया टॉप

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को 10वीं व 12वीं  कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार हमारी वेबसाइट result.amarujala.com पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुए थे। पर इस बार बोर्ड ने 2 दिन पहले परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।

बता दें कि सभी उम्मीदवारों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, जिसके लिए लिंक upmspresults.up.nic.in है।

– होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2019 ’पर क्लिक करें।

– दिए गए स्थान में रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।

– सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

– डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।

इन वेबसाइटों पर चेक करें परीक्षा परिणाम-

https://upmsp.edu.in/

http://upresults.nic.in/

http://upmspresults.up.nic.in/

https://results.gov.in/nicresults/index.aspx

दसवीं में टॉपर:

1- गौतम रघुवंशी 97.17 (कानपुर)

2- शिवम 97 (बाराबंकी) 

3- हिमांगी 96.83 (बाराबंकी)

 इंटरमीडियट में टॉपर:

1- तरुण तोमर 97 (बागपत)

2- भाग्यश्री उपाध्याय (गोंडा)

3- आकांक्षा शुक्ला (प्रयागराज)

Comments (0)
Add Comment