अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर 2 की मौत

फर्रुखाबाद — मेला रामनगरिया जा रहे स्कूटी सबार तीन युवको को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से एक को कानपुर रिफर कर दिया गया। कमालगंज के निकट उसने भी एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया।

थाना कमालगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 34 वर्षीय रंजीत गुप्ता साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर दिल्ली में नौकरी करते थे। उनका एक वर्ष पूर्व ही शाहजंहापुर जलालाबाद गढिया निवासी रानी से विवाह हुआ था। रंजीत अपने चचेरे भाई राहुल पुत्र नरेश गुप्ता व आयुष पुत्र रामकृष्ण गुप्ता के साथ स्कूटी पर सबार होकर मेला रामनगरिया के लिये जा रहे थे।जब वह जिला जेल चौराहे के निकट पंहुचे तो कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।सबसे मजे की बात यह है कि तीनों युवकों में कोई भी हेलमेट नही पहने था।जिस प्रकार से टीवी से लेकर हर प्रकार से लोगो को हेलमेट पहनने के फायदों के बारे में बताया जाता है।लेकिन आजकल के युवाओं को यातायात के नियमो को मजाक बना कर रख दिया है।जिसका कारण खुद तो मौत के मुंह मे चले जाते है और अपने परिवार के साथ माता पिता को जीवन भर रोने के लिए छोड़ जाते है।अक्सर मार्ग दुर्घटनाओं में देखा गया है कि हेल्मेट पहनने वालो को इलाज से बचाया जा सकता है।

क्योंकि जब सिर पर हेलमेट होता है।तो सिर्फ हाथ पैरों में ही चोटे लगती है।घटना के बाद दुर्घटना की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पंहुचे। परिजन रंजीत गुप्ता, राहुल व आयुष को लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे। जंहा रंजीत को डॉ० मनोज रत्तमेले ने मृत घोषित कर दिया।आयुष को रिफर कर दिया गया।रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी।कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

 

Comments (0)
Add Comment