Ukraine Russia war: यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दिया बड़ा झटका

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि ब्लैक सी में विस्फोट में रूसी मिसाइल क्रूजर तबाह हो गया. इसके बाद मिसाइल क्रूजर ‘Moskva’ के क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला गया। यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस विस्फोट में मिसाइल क्रूजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें..इस वीडियो को देख गुस्से से लाल हो जाएंगे आप, ब्रेड और टोस्ट पर पैर रखते और थूक लगाकर पैकिंग करते दिखे लोग

रक्षा मंत्रालय बताया कि युद्ध पोत में आग के बाद विस्फोट हुआ. लेकिन अभी आग की वजह का पता नहीं लगा है. स्लावा क्लास मिसाइल क्रूजर 1979 में लॉन्च किया गया था. इसमें 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइल, टॉरपीडोज और गन तैनात हैं. रूस का यह युद्धपोत ब्लैक सी फ्लीट में शामिल है और फरवरी से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भी हिस्सा ले रहा है. उधर, यूक्रेन के अफसरों ने बुधवार शाम को दावा किया था कि ओडेसा में छिपी उनकी नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइलों की एक बैटरी ने Moskva को दो बार हिट किया है. यूक्रेन की ओर से जिन लोगों ने दावा किया है उनमें ओडेसा में सैन्य प्रशासन के हेड मक्सिम मारचेंको, कीव में आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेंको शामिल हैं.

हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने अपने दावे को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया. एक यूक्रेनी टेलीग्राम चैनल ने पहले इसे लेकर एक पोस्ट किया, हालांकि, बाद में इसे डिलीट कर दिया. चैनल ने जो फोटो शेयर की थी, वह ईरान के पोत की थी, जिसमें पिछले साल आग लगी थी. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि उन्होंने स्नेक आइसलैंड में Vasily Bykov पोत को तबाह कर दिया था. यूक्रेनी मीडिया ने 7 मार्च को दावा किया है कि आर्टिलरी रॉकेट ने पोत को निशाना बनाया था.

यूक्रेन पर रूस ने फरवरी में हमला किया था. रूसी हमलों में कीव, मारयुपोल, खारकीव जैसे तमाम शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि उसके सैनिक रूसी हमले का लगातार जवाब दे रहे हैं. जवाबी कार्रवाई में रूस के 15000 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. वहीं, यूएन के मुताबिक, युद्ध में यूक्रेन के 1800 से ज्यादा नागरिकों की अब तक मौत हो गई है.

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Putin announces military operationRussia ukraine newsrussia ukraine Russia Ukraine WarRussia Ukraine WarRussia Ukraine War 2022ukraine russia conflictukraine russia criss
Comments (0)
Add Comment