Ukraine Russia War: जंग का खौफनाक चेहरा, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, जान बचाने के लिए इन देशों में ले रहे शरण

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 13 दिन हो चुके हैं. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ हुई. जंग के बीच दोनों देशों के बीच अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को हुई. तीनों ही बातचीत बेनतीजा रही है. रूस के हमले की सबसे ज्यादा मार आम यूक्रेनी नागरिकों पर पड़ी है. लोगों को अपने परिवार के साथ मुल्क और घर छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थी बनने के लिए मजबूर होना पड़ा. यूक्रेन से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक 12 लाख लोगों ने पोलैंड में शरण ली है, जबकि 1,90000 लोग हंगरी और 1,40,000 लोग स्लोवाकिया पहुंचे हैं. करीब 99,000 लोगों ने रूस छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें..अंतरराष्ट्रीय वोमेंस डे पर प्रियंका गांधी ने लखनऊ में निकाला ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मार्च

रूस ने मारियुपोल में 300,000 नागरिकों को बंधक बनाया

इस बीच यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस ने Mariupol में 3 लाख नागरिकों को बंधक बनाया है. यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया, “रूस ने मारियुपोल में 300,000 नागरिकों को बंधक बनाया. आईसीआरसी मध्यस्थता के साथ समझौतों के बावजूद वह लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहा है. डिहाइड्रेशन से कल एक बच्चे की मौत हो गई.’ यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सीजफायर का उल्लंघन! रूसी सेना अब ज़ापोरिज्जिया से मारियुपोल तक मानवीय गलियारे पर गोलाबारी कर रही है. ट्रक और बसें नागरिकों को ज़ापोरिज्जिया से निकालने के लिए तैयार हैं. रूस पर अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए.’

बता दें कि रूस ने मंगलवार को सीजफायर का एलान किया है. यूक्रेन के चेर्निहाइव, कीव, सुमी, खारकीव और मारियुपोल से नागरिकों को निकलने के लिए मॉस्को के समयानुसार सुबह 10 बजे से सीजफायर लागू किया गया. रूस ने ये कदम सोमवार को यूक्रेन के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता के बाद उठाया. हालांकि ये बातचीत भी बेनतीजा रही.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

advisoryAdvisory to Indian nationals in UkraineEvacuationHumanitarian CorridorIndian nationals in Ukraineindians in UkraineRussia Ukraine WarSecurity situationकीव में मौजूद भारतीय दूतावासनिकासी के लिए कॉरिडोरयूक्रेन की राजधानी कीवयूक्रेन पर हमलायूक्रेन में फंसे भारतीययूक्रेन में भारतीययूक्रेन सेफ कॉरिडोररूस और यूक्रेनसीजफायर
Comments (0)
Add Comment