गुजरात में ईवीएम से लदा ट्रक पलटा, हार्दिक ने पूछा-‘इस कांड को क्या नाम दें?’

अहमदाबाद– गुजरात के भरूच में गुरुवार को एक ट्रक 100 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) लेकर जा रहा था, इसी दौरान वह पलट गया। इसके बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक जोरदार हमला करते हुए ईवीएम के प्रति अपनी अविश्वसनीयता जाहिर की है।

हार्दिक ने ट्वीट किया, ‘फिर से काउंटिंग की मांग उठते ही ईवीएम से भरा ट्रक पलट गया। इस कांड को क्या नाम दें।’ गुजरात विधानसभा चुनाव में अनुमान मुताबिक परिणाम नहीं आने के बाद एक बार फिर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम की धांधली की आशंका जताई है। हार्दिक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ ईवीएम से भरी हुआ ट्रक ने भरूच के पास पलटी मारी, ड्राइवर को कुछ नहीं हुवा लेकिन EVM टूट गए हैं।’

बता दें कि गुजरात के भरूच में गुरुवार दोपहर को एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें तकरीबन 100 ईवीएम और वीवीपैट रखी हुई थीं। वे सब इस दौरान टूट गईं। हादसे में तीन मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। जबकि, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी ईवीएम यहां के जंबूसर विस सीट के लिए सुरक्षित रखी गई थीं, जिन्हें गोदाम में रखने के लिए ले जाया जा रहा था।

वहीं भरूच डीएम का कहना है कि, ‘बेशक, पटेल का उस ट्रक से कोई लेना-देना नहीं है, जो ईवीएम को ले जाते वक्त पलट गया है। ट्रक में मौजूद ईवीएम का प्रयोग गुजरात चुनाव में नहीं हुआ था। वह मशीनें, जो पलट गई थीं उन्हें संरक्षित किया जाना था।’ 

Comments (0)
Add Comment